जिला मुजफ्फरनगर थाना रतनपुरी क्षेत्र गांव बडसू सिकंदरपुर में एक दलित किसान की हत्या कर दी गई थी उनका अंतिम संस्कार कराने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख बड़े भाई *उपकार बावरा* जी और साथ रहे मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष बड़े भाई *गौरव तेजयान* जी परिवार से मिलते हुए कहा की विपक्ष गुंडों दलों पर जल्द से जल्द कार्यवाही होगी और सरकार से पीड़ित परिवार को जीवन भर का मुहावजा दिलाने का काम करेगी भीम आर्मी । अगर विपक्ष गुंडों पर कार्यवाही नहीं होगी तो उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा । दलित दलित किसान की हत्याा को लेकर भीम आर्मी में बहुत आक्रोश है ।
ज्ञातव्य है कि बडसू सिकंदरपुर के एक दलित किसान चंद्रपाल पुत्र दौलत राम की पाल समाज के लोगो द्वारा हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि खेत की डोल (मेढ) को लेकर विवाद था ।इसी विवाद में गडरिया समाज के लोगों ने दलित समाज के किसान की हत्या कर दी है